लोकसभा में शुक्रवार को भी नहीं चला प्रश्नकाल
नई दिल्ली, 22 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। लोकसभा में मानसून सत्र के आज पांचवें दिन भी प्रश्नकाल नहीं चला और महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष की चर्चा कराने की मांग को लेकर हुए भारी हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया विपक्ष के सदस्य महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बीचोंबीच आ गए और नारेबाजी तथा हंगामा करने लगे। श्री बिरला ने हंगामे की भी प्रश्नकाल जारी रखने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ता ही गया तो उन्होंने सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने को कहा।
हंगामा कर रहे सदस्यों से उन्होंने कई बार कहा “आप लोग सदन चलाना चाहते तो उचित रहेगा। मैं सदन चलाना चाहता हूं देश की जनता भी यही चाहती है। आपसे आग्रह है, आपसे निवेदन है कि आप अपनी सीटों पर विराजे। आप सीनियर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अपनी सीटों पर बैठ जाएं।”
उन्होंने कड़े शब्दों में सदस्यों से कहा कि सदन नारेबाजी के लिए नहीं होता है। नारेबाजी करनी है और नारे लगाने हैं तो सदन के बाहर लगा सकते हैं। सदन में नारेबाजी नहीं होती यहां बस जनता से जुड़े प्रश्न पूछे जाने चाहिए और हो जनता से जुड़े मुद्दे उठाए।
सदस्यों से बार-बार सदन पर जाने का आग्रह को जब हंगामा कर रहे सदस्यों ने अनसुना कर दिया तो करीब 12 मिनट बाद ही अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…