Home देश-दुनिया प.बंगाल चुनाव बाद हिंसा व रेप की एसआईटी जांच की मांग, 60 वर्षीय महिला की सुप्रीम कोर्ट में याचिका

प.बंगाल चुनाव बाद हिंसा व रेप की एसआईटी जांच की मांग, 60 वर्षीय महिला की सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली, 14 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पश्चिम बंगाल की 60 वर्षीय महिला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 4 मई की रात को उसके पोते के सामने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। याचिका में चुनाव बाद की हिंसा और बलात्कार की घटनाओं की एसआईटी से जाँच की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि जिस तरह गोधरा कांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी का गठन किया था उसी तरह पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा और बलात्कार की घटनाओं की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाय। बता दें कि पश्चिम बंगाल में मतगणना के बाद दो बीजेपी कार्यकर्ताओं अभिजीत सरकार और हरेन अधिकारी की हत्या की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उस याचिका पर कल यानि 15 जून को सुनवाई होनी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…