Home अंतरराष्ट्रीय जॉर्डन के पूर्व वित्त मंत्री पर देशद्रोह का आरोप

जॉर्डन के पूर्व वित्त मंत्री पर देशद्रोह का आरोप

अम्मान, 14 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जॉर्डन के राज्य सुरक्षा न्यायालय ने पूर्व वित्त मंत्री व शाही अदालत के प्रमुख बासेम अवादल्लाह और शाही परिवार के सदस्य शरीफ हसन बेन जैद पर देश के शासन के खिलाफ विरोध को उकसाने और देशद्रोह करने का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राज्य मीडिया के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि अदालत ने रविवार को संकेत दिया कि दो लोगों पर जॉर्डन की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने और देश के माहौल को अस्थिर बनाने के लिए कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि शरीफ हसन बेन जैद पर नशीले पदार्थ रखने का भी आरोप लगा है। दोनों का ट्रायल अगले हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। द जॉर्डन टाइम्स ने बताया कि अगर उकसाने और राजद्रोह के आरोपों में इन्हें दोषी पाया जाता है, तो दोनों को तीन से 20 साल तक की जेल हो सकती है। अप्रैल में उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री अयमान सफादी ने कहा था कि देश के खिलाफ कुछ कार्रवाई करने के लिए प्रिंस हमजा, अवदल्लाह और जैद का बाहरी शक्तियों के साथ संपर्क था। –

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…