Home देश-दुनिया सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के 40 मंजिला टावरों को गिराने की अवधि बढ़ी

सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के 40 मंजिला टावरों को गिराने की अवधि बढ़ी

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सुप्रीम कोर्ट ने अवैध ठहराए जा चुके सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के 40 मंजिला टावरों को गिराने के लिए 4 सितंबर तक का अतिरिक्त समय दिया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोएडा ऑथोरिटी के अनुरोध पर 4 सितंबर तक का अतिरिक्त समय दिया। कोर्ट ने कहा कि टावर 28 अगस्त तक गिराए जाने हैं। लेकिन अपरिहार्य स्थिति में इसके लिए 29 अगस्त से 4 सितंबर तक का समय लिया जा सकता है। 31 अगस्त, 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों अवैध टावरों को गिराने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश बरकरार रखते हुए ये आदेश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…