Home खेल ठाकुर करेंगे 7वें अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर का उद्घाटन
खेल - September 19, 2022

ठाकुर करेंगे 7वें अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर का उद्घाटन

नई दिल्ली, 18 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा आयोजित 7वें अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर का उद्घाटन करेंगे।

अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के तत्वाधान में सालाना आयोजित होने वाली चैंपियनशिप का आयोजन 19 से 24 सितंबर के बीच किया जायेगा। सीआईएसएफ ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस क्लस्टर से केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों के प्रतिभागी खिलाड़ियों को एक साथ अपनी-अपनी खेल प्रतिभा के प्रदर्शन के लिये एक विराट मंच प्राप्त होगा तथा इससे वे भविष्य में होने वाले खेलों के लिए अनुभव और कौशल प्राप्त करेंगे।

प्रतिभागी खिलाड़ी जूडो, वुशु, ताइक्वांडो, पेनकाक सिलट, कराटे, जिम्नास्टिक एवं तलवारबाजी में भाग लेंगे। इस वर्ष पहली बार पेनकाक सिलट, वुशु एवं तलवारबाजी को इस क्लस्टर में शामिल किया गया है। चैंपियनशिप में केंद्रीय तथा राज्य पुलिस से लगभग 1600 खिलाड़ियों के साथ 41 टीमें भाग ले रही हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…