Home देश-दुनिया स्वास्थ्य सहयोग पर एनएसआईसी का समझौता ज्ञापन

स्वास्थ्य सहयोग पर एनएसआईसी का समझौता ज्ञापन

नई दिल्ली, 22 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र के राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) और आंध्र प्रदेश मेडटेक जोन लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं उद्योग मंत्री नारायण राणे की उपस्थिति में यहां एनएसआईसी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। समझौते के अनुसार एनएसआईसी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में आंध्र प्रदेश मेडटेक ज़ोन लिमिटेड के साथ सहयोग करेगी। इस अवसर पर मंत्रालय में सचिव बी बी स्वैन, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
समझौता ज्ञापन पर एनएसआईसी के अध्यक्ष और महाप्रबंधक गौरांग दीक्षित और एएमटीजेड के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक जितेंद्र शर्मा ने हस्ताक्षर किए।
श्री राणे ने कहा कि एनएसआईसी और एएमटीजेड के बीच इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर स्वास्थ्य क्षेत्र में एमएसएमई की प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने कहा कि दोनों संगठन अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठा सकते हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में एमएसएमई के लिए वैश्विक गठबंधन बनाने और इस क्षेत्र के लिए कुशल जनशक्ति बनाने के साथ-साथ नवीनतम चिकित्सा तकनीकों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए उत्कृष्ट अवसर पैदा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…