Home अंतरराष्ट्रीय लैपिड और एर्दोगन ने की मुलाकात

लैपिड और एर्दोगन ने की मुलाकात

येरूसलम, 22 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। इजरायल के प्रधानमंत्री यायर लैपिड और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने 2008 के बाद पहली बार मुलाकात की है। श्री लैपिड के कार्यालय ने यह घोषणा की। श्री लैपिड के कार्यालय के बयान के अनुसार श्री लैपिड और श्री एर्दोगन संयुक्त राष्ट्र महासभा के चल रहे 77वें सत्र से इतर न्यूयॉर्क में मंगलवार को मिले। बयान के अनुसार बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इजरायल और अन्य जगहों पर आतंकवाद विरोधी प्रयासों के साथ-साथ आर्थिक और ऊर्जा सहयोग और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की। श्री लैपिड ने तुर्की के लिए इजरायली उड़ानों की बहाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह राष्ट्रों के बीच पर्यटन को मजबूत करने में बहुत योगदान देगा। दोनों देश अगस्त में पूर्ण राजनयिक संबंध बहाल करने और राजदूतों और महावाणिज्य दूतों को भेजने पर सहमत हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…