Home देश-दुनिया सुल्तानपुरी में बच्चों का अपहरण व खुलेआम बेचे जा रहे नशीले पदार्थ के खिलापफ विरोध् प्रदर्शन

सुल्तानपुरी में बच्चों का अपहरण व खुलेआम बेचे जा रहे नशीले पदार्थ के खिलापफ विरोध् प्रदर्शन

(वरिष्ठ/क्राईम संवाददाता)
नई दिल्ली। सुल्तानपुरी, समाज सेवी संस्था हिन्दू युवा समाज एकता आवाम आतंकवादी विरोध्ी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रधन व बाॅबी किन्नर, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने दिनांकः 29/09/2022, समयः सुबह 10 बजे, सुल्तानपुरी पुलिस की मिलीभगत से चल रहे, क्षेत्रा मे खुले आम स्मैक, नशीले इंजेक्शन व गांजे का कारोबार हर ब्लाॅक में ध्ड़ल्ले से चल रहा है।
दिन दहाड़े क्षेत्रा में बेच्चो का अपहरण, बलात्कार व बच्चो के साथ उत्पीड़न के विरोध् में रेली, पैदल यात्रा अमन विहार से लेकर सुल्तानपुरी और समापन मंगोलपुरी पीर बाबा की दरगाह पर प्रदर्शन किया गया। अध्यक्ष ने बताया की समिति ने प्रदर्शन के लिए बस भरकर जन्तर-मन्तर की ओर रवाना होनी थी, परन्तु सुल्तानपुरी पुलिस ने मंगोलपुरी पीर बाबा की दरगाह पर खड़ी बस को पुलिस ले गई, जिसके कारण हमारा प्रदर्शन मंगोलपुरी में ही समापन करना पढ़ा। प्रदर्शन में समिति के पदाध्किारी व सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरूषों ने हाथो में तख्ती लेकर दिल्ली पुलिस हाय-हाय के नारे लगाऐं और बताया कि पुलिस केवल उगाही में ही मस्त रहती है, क्षेत्रा में बिगड़ रही कानून व्यवस्था व खुलेआम बेचे जा रहे, स्मैक, नशीले इंजेक्शन, गांजा और जगह-जगह सट्टे-पफट्टे का अवैध् कारोबार बढ़ता जा रहा है पर माननीय आयुक्त, दिल्ली पुलिस सुल्तानपुरी की कानून व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए और ईमानदार अध्किारियों की तैनाती की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे

उखीमठ, 08 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तराखंड में हिमालय की कंदराओं में स्थित 11वें…