Home मनोरंजन नीति मोहन ने शेयर की बेटे आर्यवीर की पहली तस्वीर, अनुष्का शर्मा बोलीं- सबसे खूबसूरत लोग
मनोरंजन - June 18, 2021

नीति मोहन ने शेयर की बेटे आर्यवीर की पहली तस्वीर, अनुष्का शर्मा बोलीं- सबसे खूबसूरत लोग

मुंबई, 18 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ऐक्टर निहार पांड्या की पत्नी और सिंगर नीति मोहन ने 2 जून को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। अब नीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे की पहली झलक फैन्स के साथ शेयर करते हुए क्या नाम रखा है इसका भी खुलासा किया है। इन फोटोज में निहार भी हैं जो पत्नी और बेटे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। नीति ने 4 तस्वीरें शेयर की हैं। पहले फोटो में तीनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं, दूसरे फोटो में निहार और नीति बेटे को गोद में लेकर बैठे हैं। तीसरे फोटो में नीति और निहार दोनों अपने बेटे को निहारते नजर आ रहे हैं। नीति के बेटे की तस्वीरों पर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी कॉमेन्ट करते हुए लिखा है,’सबसे खूबसूरत लोग।’

नीति ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नन्हे से हाथों को पकड़ना अब तक सबसे खूबसूरत पल है। आर्यवीर ने हमें माता- पिता के के रूप में चुना है। इससे ज्यादा हम पर कृपा कुछ और नहीं हो सकती है। उसने हमारी जिंदगी में खुशियां बढ़ा दी हैं।’ नीति की फोटोज पर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी कॉमेन्ट किया है। अनुष्का ने लिखा, ‘आप दोनों खूबसूरत प्यारे लोगों को मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई’। वहीं नीति मोहन की बहन मुक्ति ने लिखा,’तुम दोनों हमारे आर्यवीर के प्यारे माता पिता हो, मैं उसे लाड प्यार से बिगाड़ने का इंतजार कर रहीं हूं। हम एडवेंचर पर जाएंगे। खूब मस्ती करेंगे।’ नीति मोहन की फोटोज पर ऐक्ट्रेस मौनी रॉय, पंखुड़ी अवस्थी रोडे और अपारशक्ति खुराना ने भी कॉमेन्ट किया है।

गौरतलब है कि बेटे आर्यवीर के जन्म के बाद निहार पांड्या ने बेहद प्यारा सा पोस्ट फैन्स के साथ शेयर किया था। निहार ने लिखा, ‘मेरी पत्नी मुझे अपने बेटे को वह सब सिखाने का मौका दे रही हैं, जो मेरे पापा ने मुझे सिखाया है। हर दिन मेरी जिंदगी में प्यार फैला रही हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि नीति और बेबी दोनों ठीक हैं। मुंबई की इस खूबसूरत बारिश के बीच हमने अपने बेटे के उदय (ैव्छ-त्पेम) को देखा है।। मोहन और पांड्या की पूरी फैमिली की तरफ से डॉक्टर्स और दोस्तों का शुक्रिया अदा करता हूं।’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…