Home देश-दुनिया दिवाली उत्सव देखने के लिए मिरांडा हाउस की दीवारों पर चढ़े युवक, डीसीडब्ल्यू ने पुलिस को भेजा नोटिस

दिवाली उत्सव देखने के लिए मिरांडा हाउस की दीवारों पर चढ़े युवक, डीसीडब्ल्यू ने पुलिस को भेजा नोटिस

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने मिरांडा हाउस परिसर में दिवाली उत्सव को देखने के लिए युवकों के कॉलेज की दीवारों पर चढ़ने तथा ‘‘महिला विरोधी एवं भद्दी टिप्पणियां’’ करने के आरोप पर दिल्ली पुलिस और दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस को नोटिस जारी किया है।

डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कार्यक्रम के दौरान कॉलेज द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली के सबसे विख्यात कॉलेज में से एक मिरांडा हाउस में जारी दिवाली मेले में लड़के दीवार फांदकर जबरदस्ती घुस रहे हैं। लड़कियों ने छेड़छाड़ और शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। हम दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेज रहे हैं। कैसे ये गुंडागर्दी हुई? क्या सुरक्षा प्रबंध किए गए?’’

प्रतिष्ठित महिला कॉलेज की छात्राओं ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए, जिसमें कुछ युवक कथित तौर पर दीवार फांदते, परिसर में घूमते और नारे लगाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का जवाब देते हुए कहा कि ‘‘कुछ छात्र (तीन-चार) कॉलेज में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे’’ लेकिन उन्हें रोक दिया गया, और 14 अक्टूबर के दिवाली कार्यक्रम में ‘‘कोई घटना नहीं’’ हुई। बार-बार प्रयास करने के बाद भी कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी

नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…