Home देश-दुनिया एमसीडी चुनाव : दिल्ली में कांग्रेस की मौजूदगी कमजोर होती जा रही, वोट प्रतिशत में गिरावट

एमसीडी चुनाव : दिल्ली में कांग्रेस की मौजूदगी कमजोर होती जा रही, वोट प्रतिशत में गिरावट

नई दिल्ली, 08 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनावों में कांग्रेस की वोट हिस्सेदारी 21.2 प्रतिशत से घटकर 11.68 प्रतिशत रह जाने से राष्ट्रीय राजधानी में उसकी मौजूदगी कम होती दिख रही है।

इस साल कांग्रेस द्वारा एमसीडी चुनाव में जीती गई अधिकतर सीट मुस्लिम बहुल क्षेत्र में हैं। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वोट हिस्सेदारी 9.7 प्रतिशत थी, जो 2017 में निगम चुनावों में 21.2 प्रतिशत हो गई।

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में 2017 के निगम चुनावों में जीत दर्ज करने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) जैसी राजनीतिक पार्टियां इस बार एमसीडी चुनाव में कोई महत्वपूर्ण छाप छोड़ने में नाकाम रही हैं।

राज्य चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बसपा को 1,31,770 वोट मिले, जो डाले गए कुल वोटों का 1.80 प्रतिशत है। अखिलेश यादव की सपा को केवल 988 वोट मिले जबकि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 102 वोट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…