Home व्यापार स्नैपडील ने आईपीओ लाने की योजना टाली, मसौदा दस्तावेज वापस लिए
व्यापार - December 9, 2022

स्नैपडील ने आईपीओ लाने की योजना टाली, मसौदा दस्तावेज वापस लिए

नई दिल्ली, 09 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील ने बाजार में कमजोर स्थितियों को देखते हुए अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना स्थगित कर दी है। कंपनी ने यह जानकारी दी।

स्नैपडील आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करने वाली थी और तीन करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश करने वाली थी। आईपीओ को स्थगित करने के बाद अभी उसने इसके लिए कोई नई समयसीमा तय नहीं की है।

स्नैपडीप के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बाजार की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए, कंपनी ने मसौदा दस्तावेज (डीआरएचपी) वापस लेने का निर्णय लिया है। कंपनी आईपीओ लाने पर भविष्य में विचार कर सकती है और यह बाजार की परिस्थितियों तथा वृद्धि के लिए पूंजी की आवश्यकता पर निर्भर करेगा।’’

किसी समय ई-वाणिज्य क्षेत्र की दमदार कंपनी रही स्नैपडील को अमेजन और फ्लिपकार्ट से मजबूत चुनौती मिली। इसके मंच पर बेचे जाने वाले 90 फीसदी से अधिक उत्पादों के दाम 1,000 रुपये से कम होते हैं और इसके 80 फीसदी से अधिक उपभोक्ता छोटे शहरों में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…