Home व्यापार केंद्र ने कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स घटाकर 1700 रुपये प्रति टन किया
व्यापार - December 16, 2022

केंद्र ने कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स घटाकर 1700 रुपये प्रति टन किया

-डीजल का निर्यात शुल्क 8 रुपये से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर किया
-एटीएफ पर निर्यात शुल्क 5 रुपये प्रति लीटर घटा 1.5 रुपये प्रति लीटर किया

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर लागू (अप्रत्याशित लाभ कर) विंडफाल टैक्स के साथ डीजल और विमान ईंधन (एटीएफ) के निर्यात शुल्क में कटौती की है। नई दरें 16 दिसंबर से लागू हो गई है। सरकार ने शुक्रवार को इस आशय की अधिसूचना की है।

अधिसूचना के मुताबिक केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली नेचुरल गैस निगम (ओएनजीसी) जैसी कंपनियों के उत्पादित कंपनियों के मौजूदा विंडफाल टैक्स को 4,900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,700 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। इसके साथ ही एटीएफ पर निर्यात शुल्क पांच रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल निर्यात पर लागू शुल्क को 8 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरकार ने एक दिसंबर को समीक्षा बैठक में घरेलू कच्चे तेल पर लागू विंडफाल टैक्स को 10,200 रुपये प्रति टन से घटाकर 4,900 रुपये प्रति टन कर दिया था। वहीं, डीजल पर लागू निर्यात शुल्क को 10.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 8 रुपये प्रति लीटर कर दिया था, जबकि एटीएफ पर टैक्स को पांच रुपये प्रति लीटर पर बरकरार रखा गया था। इसके साथ ही पेट्रोल पर लागू विंडफाल टैक्स को समाप्त कर दिया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

धुआं-धुआं हुई द‍िल्लीत, एक्यूआई ने छूआ आसमान

नई दिल्ली, 01 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। दीपावली में जलाए गए पटाखों की वजह से दिल्ली…