यूरो 2020: नीदरलैंड ने उत्तरी मेसाडोनिया को 3.0 से हराया
एम्सटरउम, 22 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मेंफिस डिपे के शानदार खेल की मदद से नीदरलैंड ने यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में अपना अजेय अभियान कायम रखते हुए उत्तरी मेसाडोनिया को 3.0 से हराया।
इटली के बाद नीदरलैंड दूसरी टीम है जिसने ग्रुप चरण में तीनों मैच जीते। मेंफिस ने 24वें मिनट में एक गोल किया और 51वें मिनट में दूसरे गोल में जार्जिनियो विजनाल्डम की मदद की। इसके सात मिनट बाद गोलकीपर ने उनका शॉट बचा लिया लेकिन रिबाउंड पर जार्जिनियो ने गोल दाग दिया।
मेंफिस ने इसी सप्ताह लियोन को छोड़कर बार्सीलोना के साथ करार किया है। वहीं जार्जिनियो अब लिवरपूल की बजाय पेरिस सेंट जर्मेन के लिये खेलेंगे।
इस मैच से पहले ही नीदरलैंड अगले दौर से पहुंच चुका था और उत्तरी मेसाडोनिया बाहर हो चुका था। उत्तरी मेसाडोनिया के कप्तान गोरान पांडेव का यह आखिरी मैच था।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…