‘इजरायल की ओर से किए गए हमले में सीरिया के छह सैनिक मारे गए’
दमिश्क, 03 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। इजरायल की वायु सेना के विमानों द्वारा गोलान हाइट क्षेत्र से किये गये हवाई हमले में सीरिया के छह सैनिकों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी सीरिया में विरोधी पक्षों के सुलह के लिए स्थापित रूसी रक्षा मंत्रालय के केंद्र के उप प्रमुख मेजर जनरल ओलेग येगोरोव ने दी है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “02 जनवरी को सुबह 2 बजे से 02:06 बजे तक इजरायली वायु सेना के चार एफ-16 विमान गोलान हाइट्स के क्षेत्र से सीरियाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश किए बिना दमिश्क के पास दुवाली और ब्ले एयरफ़ील्ड में सैन्य केंद्रों पर निर्देशित मिसाइलोंहमला किया।” उन्होंने कहा, “इस हमले में सीरिया के छह सैनिक मारे गए तथा तीन अन्य घायल हो गए।”
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…