Home अंतरराष्ट्रीय संरा सुरक्षा परिषद आज अल अक्सा मस्जिद के मुद्दे पर करेगी चर्चा

संरा सुरक्षा परिषद आज अल अक्सा मस्जिद के मुद्दे पर करेगी चर्चा

संयुक्त राष्ट्र, 05 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) अल-अक्सा मस्जिद परिसर के हालात पर गुरुवार को अपराह्न तीन बजे चर्चा करेगी। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि “मध्य- पूर्व संघर्ष पर यूएनएससी की बैठक आज अपराह्न तीन बजे निर्धारित है। इस बैठक का विषय अल-अक्सा मस्जिद परिसर के आसपास की उपजे हालात पर चर्चा की जाएगी।” इस बैठक को कराने के लिए चीन और संयुक्त अरब अमीरात ने अनुरोध किया है। रूस की स्पूतनिक न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर ने यरुशलम में टेंपल माउंट का दौरा किया, जहां अल-अक्सा मस्जिद स्थित है। सऊदी अरब, कतर, जॉर्डन और संयुक्त अरब अमीरात ने श्री ग्विर के दौरे की निंदा की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

अन्ना हजारे ने मतदाताओं से बेदाग उम्मीदवार चुनने की अपील की

मुंबई, 13 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को…