Home खेल प्रणय मलेशिया ओपन क्वार्टर फाइनल में, सात्विक-चिराग की जोड़ी भी जीती
खेल - January 13, 2023

प्रणय मलेशिया ओपन क्वार्टर फाइनल में, सात्विक-चिराग की जोड़ी भी जीती

कुआलालंपुर, 12 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय ने गुरूवार को यहां इंडोनेशिया के चिको ओरा द्वि वार्डोयो को हराकर मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने एक घंटे चार मिनट तक चला मुकाबला 21.9, 15.21, 21.16 से जीता।

अब उनका सामना मलेशिया के एनजी जी योंग या जापान के कोडाइ नाराओका से होगा।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने भी पुरूष युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दुनिया की पांचवीं नंबर की इस भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागस मौलाना को 49 मिनट में 21-19, 22-20 से पराजित किया।

इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को प्री क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की गैब्रियला स्टोएवा और स्टेफनी स्टोएवा ने हरा दिया।

दुनिया में 16वें नंबर की भारतीय जोड़ी को 14वीं रैंकिंग वाली स्टोएवा बहनों ने 21.13, 15.21, 21.17 से मात दी।

प्रणय का चिको से यह दूसरा मुकाबला था जिससे वह सैयद मोदी इंटरनेशनल 2018 में हार चुके थे। प्रणय ने शानदार शुरूआत करके जल्दी ही 7.5 से बढत बना ली। ब्रेक के समय उनके पास 11.5 की बढत थी। पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में प्रणय पर प्रतिद्वंद्वी भारी पड़ा। चिको ने आक्रामक खेल दिखाते हुए प्रणय को गलतियां करने पर मजबूर किया और दूसरा गेम जीत लिया।

निर्णायक गेम में प्रणय ने चिको को कोई मौका नहीं दियाा। अपने शानदार रिटर्न और क्रॉसकोर्ट स्मैश के दम पर उन्होंने 17.12 की बढत बना ली। बैकलाइन पर एक और शॉट से उन्हें छह मैच प्वाइंट मिले। चिको ने भी दो मैच प्वाइंट बचाये लेकिन अगला नेट में चला गया।

वहीं रियो ओलंपिक 2016 और तोक्यो ओलंपिक 2020 खेल चुकी स्टोएवा बहनें त्रिसा और गायत्री पर शुरू ही से भारी पड़ी। उन्होंने जल्दी ही 6.0 की बढत बना ली हालांकि एक समय उनकी बढत 12.9 की ही रह गई थी लेकिन भारतीय जोड़ी लय कायम नहीं रख सकी।

दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने वापसी की और इसे जीतकर मुकाबले को निर्णायक गेम तक खींचा। तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने 6.4 की बढत बना ली थी लेकिन बुल्गारिया की टीम ने वापसी करके स्कोर 14.14 कर लिया। इसके बाद से उन्होंने भारतीय जोड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया।

अब त्रिसा और गायत्री अगले सप्ताह इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में फ्रांस की मार्गोट लैम्बर्ट और अन्ने त्रान से खेलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…