यूएई और उज्बेकिस्तान के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी भारतीय अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम
नई दिल्ली, 12 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम 16 जनवरी को दुबई में यूएई की अंडर-17 टीम के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेलेगी। इसके बाद टीम 22 और 24 जनवरी को गोवा में उज्बेकिस्तान के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेलेगी।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एएफसी एशियन कप 2023 से पहले भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय और एआईएफएफ तकनीकी समिति के सदस्य यूजेनसन लिंगदोह को अंडर-17 पुरुष टीम के लिए मानद प्रोजेक्ट हेड नियुक्त किया है।
महासचिव शाजी प्रभाकरन ने नियुक्ति पर चर्चा करते हुए एआईएफएफ द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, हम मानते हैं कि यूजेनसन के कद के खिलाड़ी की भागीदारी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए फायदेमंद होगी।
2015 में भारत में पदार्पण करने के बाद, लिंगदोह ने सीनियर नेशनल टीम में देश के लिए 24 मैच खेले। लिंगदोह 2015 सैफ कप और 2017 ट्राई-नेशन सीरीज़ जीतने वाली टीम का मुख्य आधार थे और भारत को 2019 एएफसी एशियन कप के लिए क्वालीफाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
लिंगदोह को 2015 में एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था। क्लब स्तर पर, लिंगदोह बेंगलुरू एफसी की टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे, जिसने 2015-16 आई-लीग और 2016 फेडरेशन कप जीता, साथ ही साथ 2016 एएफसी कप के फाइनल में पहुंचा। सक्रिय फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद, वह 2021 में मेघालय विधान सभा के लिए चुने गए थे।
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…