Home देश-दुनिया भाजपा ने लुमला उपचुनाव के लिए त्सेरिंग को बनाया उम्मीदवार

भाजपा ने लुमला उपचुनाव के लिए त्सेरिंग को बनाया उम्मीदवार

ईटानगर, 02 फरवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अरुणाचल प्रदेश में तवांग जिले के लुमला विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को पूर्व विधायक जम्बे ताशी की पत्नी त्सेरिंग ल्हामू को अपना उम्मीदवार घोषित किया।
पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने श्रीमती ल्हामू के नाम के साथ पश्चिम बंगाल में सागरदीघी विधानसभा सीट के चुनाव के लिए दिलीप साहा के नाम को मंजूरी दी।
लुमला सीट भाजपा विधायक जम्बे ताशी का गत दो नवंबर को निधन हो जाने के कारण खाली हुई थी।
इन दोनों जगहों पर उपचुनाव 27 फरवरी को होंगे और परिणाम दो मार्च को घोषित किए जायेंगे।
अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्रीय राजनीतिक संगठन पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने पिछले हफ्ते लेकी नोरबू (37) को लुमला विधानसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

ताइवान जलडमरूमध्य से अमेरिकी पोत के गुजरने पर चीन ने अमेरिका की आलोचना की

ताइपे, 09 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। ताइवान के नए राष्ट्रपति के कार्यभार संभालने के दो …