Home देश-दुनिया कांग्रेस ने राहुल पर टिप्पणी के लिए हरदीप पुरी पर निशाना साधा

कांग्रेस ने राहुल पर टिप्पणी के लिए हरदीप पुरी पर निशाना साधा

नई दिल्ली, 27 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी द्वारा की गई एक टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नए-नए शामिल हुए लोग अक्सर इस तरह के बयान देते हैं, ताकि अपनी वफादारी के दावे को मजबूत कर सकें तथा ऐसे बयान उनके खुद के चरित्र को उजागर करते हैं।

हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए पुरी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने कहा है कि वह माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं। क्या आप सावरकर जैसे लोगों के योगदान को जानते हैं?….ये घोड़ों की रेस में…को दौड़ा रहे हैं।’’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पुरी की टिप्पणी को लेकर ट्वीट किया, ‘‘भाजपा में नए-नए शामिल हुए लोग जो कैबिनेट मंत्री बन गए हैं, वे अक्सर भड़काऊ बयान देते हैं, ताकि वफादारी के अपने दावे को मजबूत कर सकें। इस तरह के बयान उनके खुद के चरित्र को दर्शाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये पूरी सच्चाई है।’’

पुरी जनवरी, 2014 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘पुरी साहब अपना देखिये, जिस …. को रंग करके आप लोगों ने ज़ेब्रा बनाया हुआ है, उसका रंग अब उतरने लगा है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी

नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…