Home अंतरराष्ट्रीय ‘गुड फ्राइडे’ संधि की वर्षगांठ पर बाइडन आएंगे ब्रिटेन

‘गुड फ्राइडे’ संधि की वर्षगांठ पर बाइडन आएंगे ब्रिटेन

लंदन, 09 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अगले सप्ताह उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी करेंगे। डाउनिंग स्ट्रीट ने रविवार को यह जानकारी दी।

ब्रिटेन ‘बेलफास्ट’ (गुड फ्राईडे) संधि की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। क्षेत्र के लिए शांति संधि अप्रैल 1998 में हुई थी।

बाइडन मंगलवार शाम को ब्रिटेन पहुंचेंगे और सुनक उनसे एयर फोर्स वन विमान के बाहर मुलाकात करेंगे। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति सुनक के साथ द्विपक्षीय बातचीत सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

इस संधि ने उत्तरी आयरलैंड के राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य को बदल दिया।

सुनक ने कहा, “बेलफास्ट (गुड फ्राइडे) समझौता हमारे देश के इतिहास में एक अविश्वसनीय क्षण था।”

भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ने कहा कि उत्तरी आयरलैंड अवसरों व प्रतिभा से भरा हुआ है।

अमेरिका ने समझौते की प्रक्रिया का पुरजोर समर्थन किया और उत्तरी आयरलैंड में अलगाववादी हिंसा को दूर करने और शांति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

‘गुड फ्राइडे’ समझौते पर तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और आयरलैंड के उनके समकक्ष बर्टी अहर्न ने हस्ताक्षर किए थे और इसे अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का समर्थन प्राप्त था। इसने उत्तरी आयरलैंड में 30 साल पुराने संघर्ष को खत्म कर दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…