प्रियांशु ने जीता पहला वर्ल्ड टूर खिताब
ऑर्लिन्स, 09 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। युवा भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने ऑर्लिन्स मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में रविवार को डेनमार्क के मैगनस जोहानसन को हराकर अपने करियर का पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब जीत लिया।
प्रियांशु ने एक घंटा आठ मिनट तक चले पुरुष एकल फाइनल में जोहानसन को 21-15, 19-21, 21-16 से मात दी।
भारत के 21 वर्षीय शटलर ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की और पहले गेम में 11-8 की बढ़त लेने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहला सेट 16-21 से हारने के बाद जोहानसन ने कोर्ट पर बेहतर प्रदर्शन किया।
दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ी 17-17 की बराबरी पर थे लेकिन डेनमार्क के शटलर ने लगातार तीन अंक स्कोर करके गेम पॉइंट हासिल कर लिया। प्रियांशु ने दो पॉइंट अपने हित में किये लेकिन जोहानसन ने 21-19 की जीत के साथ मुकाबले को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया।
निर्णायक गेम में प्रियांशु 0-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने स्मैश का कुशलता के साथ प्रयोग करते हुए ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद शुरुआती क्षण बेहद महत्वपूर्ण थे जहां प्रियांशु ने जोहानसन को वापसी का मौका दिये बिना 19-12 की बढ़त बना ली। प्रियांशु को 20-13 पर गेम पॉइंट मिलने के बाद जोहानसन ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन भारतीय शटलर 21-16 की जीत हासिल करके ऑर्लिन्स मास्टर्स अपने नाम करने में सफल रहे।
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…