Home Uncategorized पूनम पांडे ने नए म्यूजिक वीडियो के लिए बेबी शार्क के साथ की शूटिग

पूनम पांडे ने नए म्यूजिक वीडियो के लिए बेबी शार्क के साथ की शूटिग

मुंबई, 24 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। एक्ट्रेस मॉडल पूनम पांडे ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के लिए एक वाटर टैंक में बेबी शार्क के साथ शूटिंग की है। पूनम का कहना है कि उन्होंने हमेशा शार्क से डर लगता था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने इस वीडियो को शूट किया। पूनम कहती हैं कि ये शूट मेरे द्वारा किए गए सबसे कठिन शूटिंग में से एक था। हमने चार दिन शूटिंग की और हर दिन मुझे घंटों पानी में बैठना पड़ा। मुझे शार्क से डर लगता है और वाटर टैंक में बहुत सारे बेबी शार्क थे। वीडियो में, पूनम ने काले रंग की मोनोकिनी पहनी हुई है। पूनम ने शार्क टैंक में डांस किया है और पानी के अंदर सॉन्ग लिप सिंक भी की है। अपनी बात को खत्म करते हुए पूनम ने कहा कि मुझे पानी के अंदर रहना था और गाने की लिप सिंक करनी थी। यह बेहद मुश्किल था। मैं कांप रही थी। यह मेरा अब तक का सबसे पागलपन भरा शूट था। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

हिजबुल्लाह को दोबारा अपने ठिकानों पर कब्जा नहीं करने देंगे: इजरायल

यरूशलम, 14 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। इजरायल का कहना है कि वह मिलिट्री ऑपरेशन खत्म…