Home देश-दुनिया कोरोना मृतकों का आंकड़ा एक हजार के नीचे पहुंचा

कोरोना मृतकों का आंकड़ा एक हजार के नीचे पहुंचा

नई दिल्ली, 28 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी के बीच सोमवार को इस बीमारी से मरने वालों का दैनिक आंकड़ा एक हजार के नीचे पहुंच गया , हालांकि मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत पर स्थिर रही और नये संक्रमित मरीजों की संख्या पचास हजार के नीचे पहुंच गई है।
इस बीच शुक्रवार को 17 लाख 21 हजार 286 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 32 करोड़ 36 लाख 63 हजार 297 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,148 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ दो लाख 79 हजार 331 हो गया है। इस दौरान 58 हजार 578 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 93 लाख नौ हजार 607 हो गयी है। सक्रिय मामले 13,409 कम होकर पांच लाख 72 हजार 994 रह गये हैं। इसी अवधि में 979 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 96 हजार 730 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.89 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.80 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गयी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1001 बढ़ने बाद यह संख्या 1,25,422 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 8,562 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 57,90113 हो गयी है जबकि 405 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,21,286 हो गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बन जाएगा भारत: मुख्य निर्वाचन आयुक्त

नई दिल्ली, 07 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवा…