Home अंतरराष्ट्रीय दक्षिण एशियाई अमेरिकियों ने दीपावली की परंपराओं को अमेरिका के ताने-बाने में बुना है: बाइडन

दक्षिण एशियाई अमेरिकियों ने दीपावली की परंपराओं को अमेरिका के ताने-बाने में बुना है: बाइडन

वाशिंगटन, 14 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि दक्षिण एशियाई अमेरिकियों ने अमेरिका के विकास में अहम भूमिका निभाई है और दीपावली से जुड़ी परंपराओं को देश के ताने-बाने से जोड़ा है।

बाइडन ने एक संदेश में कहा, ‘‘अमेरिका और दुनिया भर में उत्सव मना रहे हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध धर्म के एक अरब से अधिक लोगों को हम दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण एशियाई अमेरिकियों की पिछली कई पीढ़ियों ने दीपावली की उन परंपराओं को हमारे देश के ताने-बाने में बुना है – जो अज्ञानता, नफरत और विभाजन के अंधेरे के बजाय ज्ञान, प्रेम और एकता की रोशनी तलाशने के संदेश का प्रतीक हैं।’’

उन्होंने 12 नवंबर को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखे संदेश में कहा, ‘‘यह एक संदेश है जिसने हमारे देश को पिछले कुछ कठिन वर्षों के दौरान मजबूत होकर उभरने में मदद की है और यह अब पहले से कहीं अधिक मायने रखता है। मैं कामना करता हूं कि इस दीपावली पर हम अपनी साझा रोशनी की ताकत को लेकर चिंतन करें…।’’

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी सोमवार को एक संदेश जारी कर अमेरिका और दुनिया भर में दीपावली मनाने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन समुदायों को इस त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…