ईरान ने तेहरान विरोधी आरोपों को लेकर जर्मनी के राजदूत को तलब किया
तेहरान, 21 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। ईरान के विदेश मंत्रालय ने जर्मन अदालत में तेहरान के खिलाफ लगाए गए निराधार आरोप पर बुधवार को तेहरान में जर्मन राजदूत हंस-उडो मुज़ेल को तलब किया। यह जानकारी सिन्हुआ ने गुरुवार को दी।
ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंत्रालय पश्चिमी यूरोप विभाग के प्रमुख माजिद निली अहमदाबादी ने जर्मनी में एक यहूदी उपासनागृह पर आगजनी की कथित साजिश को लेकर बर्लिन में ईरानी प्रभारी को तलब किए जाने का भी विरोध किया।
बैठक के दौरान, जर्मन दूत को याद दिलाया गया कि ईरान का सह-अस्तित्व के सिद्धांत को बढ़ावा देने में एक बहुत ही शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है, क्योंकि इस्लाम और ईरानी संस्कृति में अब्राहमिक धर्मों का सम्मान करने का एक मूल्यवान दर्जा है।
श्री मुजेल ने कहा कि वह ईरान के विरोध को जल्द से जल्द बर्लिन तक पहुंचाएंगे। मंगलवार को एक बयान में, जर्मन विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने कथित आगजनी की साजिश को लेकर ईरानी प्रभारी को तलब किया था।
इससे पहले दिन में, डसेलडोर्फ उच्च क्षेत्रीय अदालत ने नवंबर 2022 में पश्चिमी शहर बोचम में आराधना स्थल पर हमले की साजिश रचने के लिए एक जर्मन-ईरानी नागरिक को दोषी ठहराया, और उसे 33 महीने की जेल की सजा सुनाई, यह दावा करते हुए कि साजिश ईरानी एजेंसियों से जुड़ी हुई थी।
जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बन जाएगा भारत: मुख्य निर्वाचन आयुक्त
नई दिल्ली, 07 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवा…