कमजोर शुरुआत के बाद शेयर बाजार में रिकवरी का रुख
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। बड़ी गिरावट के साथ कारोबार शुरू करने के बाद घरेलू शेयर बाजार फिलहाल रिकवरी करता हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद कुछ देर तक बिकवाली का दबाव भी बना रहा।
लेकिन इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसके कारण शेयर बाजार की चाल में तेजी आने लगी। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत और निफ्टी 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एलटी माइंडट्री, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, आयशर मोटर्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 1.70 प्रतिशत से लेकर 0.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला और सन फार्मास्यूटिकल के शेयर 2.40 प्रतिशत से लेकर 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,027 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,381 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 646 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 585.42 अंक की कमजोरी के साथ 69,920.89 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद कुछ देर तक उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण इस सूचकांक ने निचले स्तर से ऊपर चढ़ना शुरू कर दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स निचले स्तर से 450 अंक से भी अधिक की रिकवरी करके 117.61 अंक की कमजोरी के साथ 70,388.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 116.20 अंक टूट कर 21,033.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक 55 अंक से भी ज्यादा लुढ़क कर 20,976.80 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने के कारण इसकी चाल में तेजी आने लगी। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 41.40 अंक की कमजोरी के साथ 21,108.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 940.41 अंक यानी 1.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 69,565.90 अंक के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 177.50 अंक यानी 0.84 प्रतिशत लुढ़क कर 20,972.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 930.88 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 70,506.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 302.95 अंक यानी 1.41 प्रतिशत फिसल कर 21,150.15 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।
लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह
नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…