अजमेर यार्ड में ट्रेन के खाली डिब्बे पटरी से उतरे, कोई नुकसान नहीं: रेलवे
जयपुर, 25 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अजमेर के पास एक ट्रेन के चार डिब्बे सोमवार सुबह पटरी से उतर गए। हालांकि, घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। हादसा अजमेर के पास मदार यार्ड में अजमेर-सियालदह ट्रेन के खाली रैक को रखरखाव के लिए ले जाते समय हुआ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, ‘‘सोमवार सुबह गाड़ी संख्या 12988 का खाली रैक रखरखाव के लिए अजमेर के पास मदार यार्ड में ले जाया जा रहा था, तभी इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए।’’
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। रैक खाली था इसलिए किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इससे गाड़ियों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है।
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…