अप्रैल में जीएसटी राजस्व 2.10 लाख करोड़ के पार
नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल 2024 में पहली बार रिकार्ड दो लाख करोड़ को पार करते हुये 210267 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो अप्रैल 2023 के 187035 करोड़ रुपये की तुलना में 12.4 प्रतिशत अधिक है।
वित्त मंत्रालय ने आज मासिक जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी किये जिसके अनुसार रिफंड के बाद अप्रैल 2024 में शुद्ध जीएसटी राजस्व संग्रह 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा है जो अप्रैल 2023 के शुद्ध संग्रह से 17.1 प्रतिशत अधिक है। जीएसटी संग्रह में तेजी का रूख बना हुआ है और अप्रैल 2024 लगातार 11 वां ऐसा महीना है जिसमें जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। इस वर्ष में जीएसटी संग्रह 1.78 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है।
जीएसटी के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2024 में कुल जीएसटी संग्रह 210267 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सीजीटी 43846 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 53538 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 99623 करोड़ रुपये है, जिसमें आयात पर संग्रहित 37826 करोड़ रुपये भी शामिल है। इसके साथ ही जीएसटी क्षतिपूर्ति कर के तौर पर 13260 करोड़ रुपये, जिसमें आयात पर संग्रहित 1008 करोड़ रुपये भी शामिल है।
सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी में से सीजीएसटी में 50307 करोड़ रुपए और एसजीएसटी में 41600 करोड़ रुपये दिये है। इस तरह से कुल सीजएसटी 94,153 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 95,138 करोड़ रुपये रहा है।
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…