Home व्यापार मजबूत शुरुआत के बाद लुढ़का बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
व्यापार - May 15, 2024

मजबूत शुरुआत के बाद लुढ़का बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

नई दिल्ली, 15 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार में दबाव में नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। खरीदारी के सपोर्ट से बाजार में तेजी का रुख भी बना। लेकिन पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से शेयर बाजार ने लाल निशान में गोता लगा दिया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत और निफ्टी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला, कोल इंडिया, अडाणी एंटरप्राइज, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 4.02 प्रतिशत से लेकर 0.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और सन फार्मास्युटिकल्स के शेयर 1.53 प्रतिशत से लेकर 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,150 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,591 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 559 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 23 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 95.62 अंक की मजबूती के साथ 73,200.23 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक उछल कर 73,301.47 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 183.65 अंक टूट कर 72,920.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में आज 37.75 अंक की बढ़त के साथ 22,255.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक उछल कर 22,297.55 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 46.35 अंक की गिरावट के साथ 22,171.5 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 328.48 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ 73,104.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 113.80 अंक यानी 0.51 प्रतिशत उछल कर 22,217.85 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

चीन का अंतरिक्ष यान चंद्रमा के सुदूर हिस्से से नमूने लेकर पृथ्वी पर लौटा

बीजिंग, 25 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चीन का चांग’ए 6 अंतरिक्ष यान पहली बार चंद्रमा के…