Home अंतरराष्ट्रीय अमेरिका के कोलोराडो में दोहरे इंजन वाला सेसना विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोई जीवित नहीं बचा

अमेरिका के कोलोराडो में दोहरे इंजन वाला सेसना विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोई जीवित नहीं बचा

स्टीमबोट स्प्रिंग्स (अमेरिका), 18 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका के उत्तर-मध्य कोलोराडो में एक आवासीय क्षेत्र में सोमवार को दोहरे इंजन वाला सेसना विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया और हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा।

अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई, जिससे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने वाले दो घर (मोबाइल घर) जल गए।

संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटनाग्रस्त सेसना 421 विमान में कितने लोग सवार थे। इस विमान में अधिकतम सात सीट होती है। सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे से ठीक पहले स्टीमबोट स्प्रिंग्स हवाई अड्डे के पास यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में बताया कि मोबाइल होम पार्क के सभी निवासी सुरक्षित हैं। आग ने कुछ बाहरी इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया।

स्टीमबोट स्प्रिंग्स फायर रेस्क्यू ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान ने कोलोराडो के लोंगमोट से उड़ान भरी थी और वह यूटा के ओग्डेन जा रहा था।

अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान में मशीन संबंधी कोई समस्या थी। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना के कारणों की जांच करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…