ईस्टर्न कोलफील्ड्स ने झारखंड में पायलट आधार पर अपनी पहली भूमिगत कोयला गैसीकरण परियोजना शुरू की
नई दिल्ली, 24 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने झारखंड में भूमिगत कोयला गैसीकरण (कोल गैसिफिकेशन) के लिए अपनी पहली पायलट परियोजना शुरू की है।
भूमिगत कोयला गैसीकरण (यूसीजी) जमीन में मौजूद कोयले को दहनशील गैस में बदलने की एक विधि है जिसका इस्तेमाल बिजली उत्पादन सहित विभिन्न उपयोगों के लिए किया जा सकता है।
कोयला मंत्रालय ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘कोयला मंत्रालय के रणनीतिक निर्देश के तहत ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) ने झारखंड के जामताड़ा जिले में कस्ता कोयला ब्लॉक में भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए एक अभिनव पायलट परियोजना शुरू की है।’’
यह कदम कोयला खनन क्षेत्र में विविधता के केंद्र के प्रयासों को दर्शाता है।
कोयला मंत्रालय ने कहा कि वह कोयला गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने, विभिन्न उच्च मूल्य वाले रासायनिक उत्पादों में बदलने की कोयले की क्षमता को पहचानने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…