Home देश-दुनिया सिंधु जल संधि: भारत-पाकिस्तान के तटस्थ विशेषज्ञों का प्रतिनिधिमंडल किश्तवाड़ के लिए रवाना

सिंधु जल संधि: भारत-पाकिस्तान के तटस्थ विशेषज्ञों का प्रतिनिधिमंडल किश्तवाड़ के लिए रवाना

जम्मू, 24 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। सिंधु जल संधि के तहत भारत और पाकिस्तान का 38 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को यहां से किश्तवाड़ जिले के लिए रवाना हुआ।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ‘तटस्थ विशेषज्ञ’ मिशेल मार्क लिनो कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में पाकिस्तान से पांच, भारत से 19, तटस्थ सदस्यों के अलावा फ्रांस और ब्रिटेन से दो-दो, कनाडा से तीन, केन्या, रूस, स्विट्जरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और डेनमार्क से एक-एक सदस्य शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर सरकार ने ‘तटस्थ विशेषज्ञों’ की यात्रा के लिए 25 संपर्क अधिकारी भी नियुक्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि यह यात्रा सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) के प्रावधानों के तहत आयोजित की गयी है। यह भारत और पाकिस्तान के बीच जल-वितरण संधि है। विश्व बैंक ने सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों में उपलब्ध जल का उपयोग करने के लिए व्यवस्थित तरीके अपनाने पर बल दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…