ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख
नई दिल्ली, 04 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन उत्साह का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी बनी रही। एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है।
सितंबर के महीने में ब्याज दरों में कटौती होने की उम्मीद के कारण पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में तेजी का माहौल बना रहा। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,537.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 159.54 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,188.30 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.01 प्रतिशत अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 39,303.45 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार तेजी बनी रही, जिसके कारण यहां के तीनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.61 प्रतिशत उछल कर 8,171.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.23 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगा कर 7,632.08 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 210.47 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,374.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी नजर आ रही है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 0.43 प्रतिशत टूट कर 2,969.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,484.50 में अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,435.23 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 269.99 अंक यानी 1.17 प्रतिशत उछल कर 23,442.42 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,307.64 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,242.11 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 285.88 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ 40,866.64 अंक के स्तर पर, हैंग सेंग इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,988.25 अंक के स्तर पर और कोस्पी इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,812.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…