Home अंतरराष्ट्रीय इराकी आतंकवादी समूह ने किया ड्रोन से इजरायली बंदरगाह शहर पर हमला करने का दावा

इराकी आतंकवादी समूह ने किया ड्रोन से इजरायली बंदरगाह शहर पर हमला करने का दावा

बगदाद, 22 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। इराक के शिया आतंकवादी समूह ‘इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक’ ने दावा किया है कि उसने इजरायल के दक्षिणी बंदरगाह शहर ईलाट में एक स्थान पर ड्रोन हमला किया है।
संगठन ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने रविवार की सुबह ईलाट में एक ‘महत्वपूर्ण साइट’ पर ड्रोन हमला किया। समूह ने कहा कि हमला ‘गाजा के लोगों के साथ एकजुटता में’ किया गया है और उसने ‘दुश्मन के गढ़ों’ को निशाना बनाना जारी रखने की कसम खायी है।
बयान में लक्षित साइट या हताहतों का विवरण नहीं दिया गया। इजरायली अधिकारियों ने ड्रोन हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
गौरतलब है कि सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष शुरू होने के बाद से इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक ने गाजा में फिलिस्तीनियों का समर्थन करने का दावा करते हुए इस क्षेत्र में इजरायली ठिकानों और अमेरिकी ठिकानों पर कई हमले किये हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…