अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फिलीपीन ने दक्षिण चीन सागर में नौसेना और वायुसेना का अभ्यास किया
मनीला, 07 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और फिलीपीन ने बुधवार को नौसेना और वायुसेना की भागीदारी वाला युद्धाभ्यास किया। चारों देशों ने कहा कि यह विवादित दक्षिण चीन सागर (एससीएस) में कानून के शासन को बढ़ावा देने के लिए शक्ति प्रदर्शन है।
दक्षिण चीन सागर पर चीन अपना अधिकार जताता रहा है।
चीन ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उसने युद्धाभ्यास के जवाब में बुधवार को हवाई और समुद्री गश्त की।
यूएस इंडो-पैसिफिक कमान के प्रमुख एडमिरल सैमुअल पापारो तथा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और फिलीपीन के शीर्ष सैन्य व रक्षा कमांडरों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘साझा समुद्री चुनौतियों का समाधान करने के लिए हम एक साथ खड़े हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून और नियम-आधारित व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।’’
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…