Home व्यापार अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में आठ गुना होकर 1,741 करोड़ रुपये
व्यापार - 1 day ago

अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में आठ गुना होकर 1,741 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में आठ गुना होकर 1,741 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 228 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

अदाणी एंटरप्राइजेज की कर पूर्व आय 46 प्रतिशत बढ़कर 4,354 करोड़ रुपये जबकि आमदनी 15 प्रतिशत बढ़कर 23,196 करोड़ रुपये रही।

कंपनी का कोयला को छोड़कर अन्य सभी मुख्य कारोबार में लाभ और कारोबार दोनों बढ़े हैं।

सौर मॉड्यूल और पवन चक्की विनिर्माण जैसे कारोबार से जुड़ी अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लि. का कर-पूर्व लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 1,121 करोड़ रुपये रहा, जबकि हवाई अड्डा कारोबार में यह 31 प्रतिशत बढ़कर 744 करोड़ रुपये रहा।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बयान में कहा, ‘‘अदाणी एंटरप्राइजेज लि. (एईएल) ने लॉजिस्टिक, ऊर्जा बदलाव और अन्य संबंधित क्षेत्रों में निवेश पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखा है जो देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं। छमाही आधार पर रिकॉर्ड प्रदर्शन की अगुवाई अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लि. (एएनआईएल) और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि. (एएएचएल) ने क्षमता वृद्धि और परिसंपत्ति उपयोग के जरिये की है।’’

हालांकि, कंपनी पर कर्ज सितंबर तिमाही में 52 प्रतिशत बढ़कर 63,855 करोड़ रुपये रहा जो जो मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 50,124 करोड़ रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नेस्को, मुंबई में हैलोवीन के साथ तालविंदर के साथ सहयोग किया।

मुबई (अशोका एक्स्प्रेस) तालविंदर, एक संवेदनशील गायक, ने क्षितिज के आधिकारिक छात्र अनुभव सा…