Home अंतरराष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप बोले- मैं चुनाव हार भी सकता हूं,लेकिन जो होगा काफी रोचक होगा

डोनाल्ड ट्रंप बोले- मैं चुनाव हार भी सकता हूं,लेकिन जो होगा काफी रोचक होगा

वाशिंगटन, 05 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंक अपनी बेवाकी टिप्पणी के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। ट्रंप विरोधियों के अलावा खुद के लिए भी बोलने से पीछे नहीं हटते हैं। बीते रोज उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान साफ कह दिया कि हां मैं राष्ट्रपति का चुनाव हार भी सकता हूं। उन्होंने कहा है कि वह हार भी सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि बुरी चीजें होती हैं। इस दौरान ट्रंप से पूछा गया था कि क्या आपको लगता है कि आप यह चुनाव हार भी सकते हैं? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा था, ‘हां, मुझे लगता है तुम जानते हो’। इसके बाद ट्रंप ने कहाकि मुझे लगता है कि मैं हार सकता हूं। लेकिन मेरा मानना है कि मेरे पास अच्छी-खासी लीड है। लेकिन कुछ चीजें हो जाती हैं। ट्रंप ने आगे कहाकि जो भी हो, यह काफी रोचक होने वाला है।

अमेरिका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार (पांच नवंबर) को मतदान होगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। पिछले चुनाव में तत्कालीन राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने डाक से मिले मतपत्रों में धांधली का आरोप लगाया था। इस बार ट्रंप ने अपने समर्थकों से मतदान केंद्रों पर पहले से चौकस रहने का आह्वान किया है। अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए मतदान बेशक पांच नवंबर को होगा, लेकिन इसके परिणामों की घोषणा में कई दिन लग सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नये राष्ट्रपति जनवरी 2025 में पद की शपथ लेगा।

गौरतलब है अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला बेहद करीबी हो चला है। ऐसे में चुनावी नतीजे आने में समय भी लग सकता है। हालांकि ट्रंप का कहना है कि मंगलवार रात तक देश के लोगों को विजेता के बारे में पता चल जाएगा। इस बीच डेमोक्रेट्स समर्थकों ने आशंका जाहिर की है कि चुनाव हारने की दशा में ट्रंप नतीजे स्वीकार नहीं करेंगे। उन्हें डर है कि ऐसा होने पर 2021 जैसे दंगों की नौबत आ सकती है। हालांकि ट्रंप का कैंपेन संभालने वाली टीम की तरफ से एक रिपोर्ट आई है जिससे भविष्य को लेकर संकेत मिलते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे जो भी हों, 30 नवंबर को कैंपेन टीम के सभी कर्मचारियों की नौकरी का आखिरी दिन होगा। इसमें आगे कहा गया है कि अगर ट्रंप और जेडी वांस जीतते हैं तो इन कर्मचारियों को ऑफिशियल ट्रंप-वांस ट्रांजिशन या प्रेसीडेंट इनॉगुरल कमेटी में जगह मिल सकती है। फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित कैंपेन के हेडक्वॉर्टर से जारी इस ई-मेल में चुनावी नतीजों को भगवान की इच्छा बताया गया है। हालांकि इसमें जीतने की संभावना पर जोर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

प्रियांक खड़गे ने भाजपा पर घोटाले का लगाया आरोप

बेंगलुरु, 11 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कर्नाटक के आईटी एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्र…