Home व्यापार पेट्रोल-डीजल की कीमतें हो सकती हैं कम
व्यापार - 1 week ago

पेट्रोल-डीजल की कीमतें हो सकती हैं कम

नई दिल्ली, 05 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। वैश्विक अस्थिरता के चलते क्रूड ऑयल की कीमतों में भी भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। ओपेक प्लस देशों ने फिलहाल कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी का फैसला टाल दिया है। इससे कच्चे तेल के दाम में मजबूती देखी जा रही है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 75.21 डॉलर प्रति बैरल है। ब्रेंट क्रूड की कीमत में 2.71% की बढ़ोतरी हुई है और यह 75.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है, जबकि डब्ल्यूटीए की कीमत मामूली गिरावट के साथ 71.42 डॉलर प्रति बैरल पर है। कच्चे तेल के 70 डॉलर के करीब पहुंचने पर उम्मीद की जा रही है, ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब 5 रुपये की कटौती हो सकती है पर कीमतों में स्थिरता न होने से अभी पेट्रोलियम कंपनियां दरों में बदलाव नहीं कर रही हैं। दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये/लीटर व डीजल 87.67 रुपये/लीटर पर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये/लीटर व डीजल 89.97 रुपये/लीटर पर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रुपये प्रति लीटर है।

बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट : नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर व गुरुग्राम में पेट्रोल 94.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.85रुपये प्रति लीटर पर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर पर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर पर है। व हैदराबाद में पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

प्रियांक खड़गे ने भाजपा पर घोटाले का लगाया आरोप

बेंगलुरु, 11 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कर्नाटक के आईटी एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्र…