Home व्यापार महिंद्रा की एक्सयूवी 3एक्स0 ग्राहकों के बीच हो रही लोकप्रिय
व्यापार - 4 days ago

महिंद्रा की एक्सयूवी 3एक्स0 ग्राहकों के बीच हो रही लोकप्रिय

नई दिल्ली, 11 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। स्वदेशी कंपनी महिंद्रा की एक्सयूवी 3एक्स0 ग्राहकों के बीच लगातार पॉपुलर हो रही है। बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 की बिक्री में सालाना आधार पर 97 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। इस दौरान महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 को कुल 9,562 नए खरीददार मिले। भारतीय मार्केट में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा पंच और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी से होता है। कंपनी ने अप्रैल, 2024 के अंत में अपनी पॉपुलर एसयूवी एक्सयूवी 300 के अपडेटेड वर्जन एक्सयूवी 3एक्स0 को लॉन्च किया था जिसे ग्राहकों का लगातार शानदार रिस्पांस मिल रहा है।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 बीते महीने देश की टॉप-सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी शामिल रही थी। दमदार इंजन से लैस है महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110बीएचपी की अधिकतम पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन 117बीएचपी की अधिकतम पावर और 300एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। कार में है 6-एयरबैग दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर कार के इंटीरियर में 10.25-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कर में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, अडास टेक्नोलॉजी के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा, कार में दिया गया 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो पैट्रोल इंजन 130बीएचपी की अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में ग्राहकों को ऑटोमेटिक और मैनुअल, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

प्रियांक खड़गे ने भाजपा पर घोटाले का लगाया आरोप

बेंगलुरु, 11 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कर्नाटक के आईटी एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्र…