Home अंतरराष्ट्रीय नासा ने ब्लू ओरिजिन, स्पेसएक्स को अतिरिक्त कार्य देने की योजना बनाई

नासा ने ब्लू ओरिजिन, स्पेसएक्स को अतिरिक्त कार्य देने की योजना बनाई

लॉस एंजिल्स, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा पर कार्गो लैंडर विकसित करने के लिए ब्लू ओरिजिन और स्पेसएक्स को उनके मौजूदा अनुबंधों के अतिरिक्त कार्य देने की योजना बनाई है।
नासा को उम्मीद है कि सफल डिजाइन प्रमाणन समीक्षा के बाद अपने बड़े कार्गो लैंडर के डिजाइन को परिपक्व करने के लिए वर्तमान मानव लैंडिंग सिस्टम प्रदाताओं, स्पेसएक्स और ब्लू ओरिजिन को प्रदर्शन मिशन सौंपे जाएंगे। इन मिशनों का कार्य नासा द्वारा दोनों कंपनियों से उनके चालक दल वाले मानव लैंडिंग सिस्टम के कार्गो संस्करण विकसित करने के लिए 2023 के अनुरोध पर आधारित है।
मून टू मार्स प्रोग्राम ऑफिस के तकनीकी के लिए सहायक उप सहयोगी प्रशासक स्टीफन डी. क्रीच ने कहा, ‘आर्टेमिस अभियान अंतरराष्ट्रीय और उद्योग भागीदारों के साथ एक सहयोगात्मक प्रयास है। चालक दल और कार्गो लैंडिंग क्षमता के लिए अलग-अलग दृष्टिकोण वाले दो चंद्र लैंडर प्रदाताओं का होना मिशन को लचीलापन प्रदान करता है जबकि निरंतर खोज और वैज्ञानिक अवसर के लिए चंद्रमा लैंडिंग की नियमित ताल सुनिश्चित करता है।’
नासा ने बड़े कार्गो के साथ कम से कम दो डिलीवरी मिशन की योजना बनाई है। एजेंसी का इरादा स्पेसएक्स के स्टारशिप कार्गो लैंडर को आर्टेमिस सात और बाद के मिशनों के समर्थन में वित्तीय वर्ष 2032 से पहले चंद्र सतह पर एक दबावयुक्त रोवर पहुंचाने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…