Home देश-दुनिया चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस के आरोप खारिज किये

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस के आरोप खारिज किये

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची से लेकर मतदान प्रतिशत में गड़बड़ी के कांग्रेस पार्टी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि आयोग ने कांग्रेस के दावों की विस्तार से जांच की है और पार्टी द्वारा लगाये गये आरोप निराधार हैं।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को कांग्रेस को लिखे पत्र में उसके सभी दावों तथा आरोपों का तथ्यों के आधार पर विस्तार से जवाब दिया। आयोग ने कहा है कि महाराष्ट्र में चुनाव से पहले मतदाता सूची में जानबूझकर न तो नाम जोड़े गये हैं और न ही हटाये गये हैं।
आयोग ने कहा है कि चुनाव से पहले छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में 50 हजार नाम जोड़े गये हैं लेकिन इसके आधार पर यह दावा नहीं किया जा सकता कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली महायुति ने इसके कारण 47 विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज की है। आयोग ने कहा है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की नियम आधारित सख्त प्रक्रिया है और इसका पूरी तरह पालन किया जाता है।
आयोग ने मतदान समाप्त होने के समय पांच बजे के बाद मतदान प्रतिशत के बढने से संबंधित कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि मतदान आंकड़ों के पहुंचने में समय लगता है और बाद में मतदान प्रतिशत का बढना असमान्य नहीं बल्कि सामान्य बात है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत में बदलाव करना मुमुकिन नहीं है क्योंकि मतदान समाप्त होने के बाद मतदान के आंकड़ों की जानकारी देने वाला फार्म 17 सी मतदान केन्द्र पर मौजूद सभी पार्टियों के अधिकृत एजेन्टों को दिया जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बन जाएगा भारत: मुख्य निर्वाचन आयुक्त

नई दिल्ली, 07 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवा…