Home अंतरराष्ट्रीय विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में से 174 के अवशेषों की पहचान

विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में से 174 के अवशेषों की पहचान

सोल, 31 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी हवाई अड्डे पर रविवार को हुई यात्री विमान दुर्घटना में मारे गए 179 लोगों में से 174 लोगों के अवशेषों की अस्थायी रूप से पहचान कर ली गई है।
परिवहन मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने शोक संतप्त परिवारों को एक ब्रीफिंग में कहा कि 32 पीड़ितों में से जिनकी पहचान फिंगरप्रिंट से नहीं हो पाई उनमें से 17 पीड़ितों की पहचान पहले डीएनए परीक्षण में हुई जबकि 10 अन्य की पहचान दूसरे डीएनए परीक्षण में हुई। शेष पांच पीड़ितों की पहचान डीएनए असंगतियों के कारण नही हो पायी है।
मंत्रालय के अनुसार चार पहचाने गए पीड़ितों के शव शोक संतप्त परिवारों को सौंप दिए गए हैं।
अधिकारियों ने पहले कहा था कि सभी शवों को उनके परिवारों को सौंपने में 10 दिन तक का समय लग सकता है क्योंकि उनमें से अधिकांश बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।
उल्लेखनीय है कि जेजू एयर का बोइंग 737-800 विमान सोल से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लैंडिंग गियर की विफलता के कारण विमान बिना पहियों के उतरा और रनवे से फिसल कर दीवार से टकरा गया जिससे विमान में आग लग गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बन जाएगा भारत: मुख्य निर्वाचन आयुक्त

नई दिल्ली, 07 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवा…