नड्डा ने दादा भाई नौरोजी की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन किया
नई दिल्ली, 30 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने महान स्वतंत्रता संग्रामी दादा भाई नौरोजी की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री नड्डा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि दादा भाई नौरोजी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सबसे पहले स्वराज की मांग करने वाले नेता थे। जिनके आदर्शों और विचारों से प्रभावित होकर देशवासियों ने उन्हें ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ की संज्ञा दी। दादाभाई नौरोजी का जन्म चार सितंबर 1825 को तत्कालीन बंबई में हुआ था। दादा भाई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापकों में से एक थे जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी थी। दादाभाई प्रसिद्ध समाज सुधारक और शिक्षाविद भी थे। वह पहले एशियाई थे, जो ब्रिटिश संसद के सदस्य बने थे।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…