Home मनोरंजन श्आनंदी गांव की लाडलीश् के लिये रोमांचित है ऋतु श्री
मनोरंजन - July 5, 2021

श्आनंदी गांव की लाडलीश् के लिये रोमांचित है ऋतु श्री

मुंबईए 05 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। छोटे पर्दे की जानीमानी अभिनेत्री ऋतु श्री अपने आने वाले सीरियल आनंदी गांव की लाडलीश् के लिये बेहद रोमांचित है। डीडी किसान चैनल पर आज से प्रसारित होने जा रहे सीरियल श्आनंदी गांव की लाडलीश् की कहानी बिहार के समस्तीपुर के गांव रोहुआ वारिसनगर की सच्ची कहानी पर आधारित हैए जिसकी नायिका ऋतु श्री की कहानी भी छोटे शहर से महानगरी मुंबई पहुंचने और फिर अपने मेहनत के बलबूते फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की है। 52 एपिसोड वाला यह सीरियल आज से सोमवार से शुक्रवार को रात 8 बजे प्रसारित होगा। झारखंड के छोटे से शहर रामगढ़ की रहने वाली ऋतु श्री ने फैशन डिजाइनर का कोर्स जयपुर से किया और वहां से इंटर्नशिप करने के लिए उनकी किस्मत ने उन्हें मुम्बई बालाजी टेलीफिल्म तक पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप के दौरान ही उन्हें बालाजी टेलीफिल्म के सीरियल श्चंद्रकांताश् में काम करने का मौका मिल गया और उसके साथ ही फिल्म और सीरियल से उनका नाता जुड़ गया। ऋतु श्री अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद रोमांचित है। ऋतु श्री ने कहाए यह सीरियल मेरी लाइफ के बेहद करीब है। सीरियल श्चंद्रकांताश् में किये गए मेरे काम को लोगो ने नोटिस किया और इसके बाद मुझे सीरियल श्कुंडली भाग्यश्ए श्सीआईडीश् के अलावा बड़े बजट की फ़िल्म श्कुली नम्बर.1श् और श्फौजी कॉलिंगश् फ़िल्म में काम करने का मौका मिला। इसके बाद तो किस्मत चल निकली। इस समय मेरी कई सीरियल ऑन एयर होने वाली हैए जिनमे डीडी किसान पर आज से श्आनंदी गांव की लाडलीश् का प्रसारण होने जा रहा है। यह सीरियल बिहार के एक गांव की आनंदी के बारे में है जो अपने संघर्ष से गांव की अन्य औरतों की किस्मत बदल देती है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाती है। ऋतु श्री ने बताया कि 52 एपिसोड वाले इस सीरियल के अलावा वह कुछ और प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके अलावा कुछ फिल्मों के लिए भी बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि यदि परिवार का साथ मिले तो लड़कियां भी लड़को से कम नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…