Home व्यापार भेल ने रिकॉर्ड समय में मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र की आपूर्ति की
व्यापार - July 5, 2021

भेल ने रिकॉर्ड समय में मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र की आपूर्ति की

नई दिल्ली, 05 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने हैदराबाद स्थित एसएलजी हॉस्पिटल को रिकॉर्ड समय में मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र की आपूर्ति की।

भेल ने एक बयान में कहा कि अप्रैल की दूसरी छमाही में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से पैदा हुई गंभीर स्थिति के चलते भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने एक बार फिर मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्रों का विनिर्माण शुरू किया है।

कंपनी ने बताया कि सीएसआईआर-आईआईपी की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र का विनिर्माण किया जा रहा है और एसएलजी अस्पताल से ऑर्डर मिलने के 35 दिनों से कम समय में इसकी आपूर्ति कर दी गई, जो एक रिकॉर्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…