Home व्यापार फ्लिपकार्ट होलसेल ने बिहार में परिचालन का विस्तार किया
व्यापार - July 6, 2021

फ्लिपकार्ट होलसेल ने बिहार में परिचालन का विस्तार किया

पटना, 06 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ऑनलाइन थोक कारोबार से जुड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट होलसेल ने बिहार के सात शहरों में अपने परिचालन का विस्तार किया है।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इस पहल के तहत मुख्य रूप से स्थानीय फैशन खुदरा विक्रेताओं को परिधान और फुटवेयर उपलब्ध कराए जाएंगे।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख आदर्श मेनन ने बुधवार को कहा कि पटना, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर, मधुबनी, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में फैशन खुदरा विक्रेता अब फ्लिपकार्ट होलसेल ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार हमारे लिए एक महत्वपूर्ण राज्य है, और हम यहां अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं। हमारा मुख्य लक्ष्य स्थानीय रूप से विकसित प्रौद्योगिकी और मजबूत आपूर्ति-श्रृंखला क्षमताओं के इस्तेमाल से किराना और छोटे कारोबारियों के डिजिटल परिवर्तन को सक्षम करना है।’’

ई-कॉमर्स कंपनी ने आने वाले महीनों में राज्य के दूसरे शहरों में भी अपने परिचालन का विस्तार करने की योजना बनाई है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अखिलेश ने सरकार को घेरा, भाजपा ने किया पलटवार

लखनऊ, 05 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प…