हांगकांग में बम लगाने की साजिश रचने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार
हांगकांग, 06 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। हांगकांग पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने विस्फोटक बनाने और शहर में बम लगाने की साजिश का भंडाफोड़ करने के बाद, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
हांगकांग में राजनीतिक विभाजनकारी समय के बीच यह गिरफ्तारी हुई है। करीब दो साल पहले यहां हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने शहर को हिलाकर रख दिया था। यह विरोध प्रदर्शन महीनों चला था।। पिछले सप्ताह, हांगकांग के एक व्यक्ति ने खुद को मारने से पहले एक पुलिस अधिकारी पर चाकू से हमला कर दिया था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नौ लोगों में से छह माध्यमिक विद्यालय के छात्र हैं। ये लोग एक छात्रावास में विस्फोटक ‘ट्राईएसीटोन ट्राइपरॉक्साइड’ (टीएटीपी) बनाने की कोशिश कर रहे थे। उनकी योजना यह टीएटीपी शहर की अदालतों, क्रॉस-हार्बर सुरंग, रेलवे स्टेशनों, सड़क पर कूड़ेदान में लगाने की थी, ‘‘ ताकि समाज को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाया जा सके।’’
हांगकांग पुलिस के राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ अधीक्षक ली क्वाई-वाह ने बताया कि गिरफ्तार किए लोगों में पांच पुरुष और चार महिलाएं हैं, जिनकी उम्र 15 से 39 साल के बीच है। टीएटीपी बनाने के लिए प्रयुक्त उपकरण और कच्चा माल भी बरामद किया गया है।
डॉ. सिंह के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया: राहुल
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…