यूएफा ने एरिकसन को यूरो 2020 फाइनल के लिए आमंत्रित किया
कोपेनहेगन, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा ने डेनमार्क के मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिकसन और उनकी जान बचाने में मदद करने वाले चिकित्साकर्मियों को यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल के लिए आमंत्रित किया है।
एरिकसन 12 जून को फिनलैंड के खिलाफ अपनी टीम के पहले मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद मैदान पर बेहोश हो गए थे और चिकित्साकर्मियों ने ‘डेफिब्रिलेटर’ (एक प्रकार का चिकित्सा उपकरण) की सहायता से उन्हें उबारा था।
डेनमार्क की टीम यूरो 2020 सेमीफाइनल में बुधवार को इंग्लैंड से भिड़ेगी। फाइनल रविवार को खेला जाएगा।
राहुल गांधी के स्वदेश लौटते ही भाजपा ने किया चौतरफा हमला, की माफी मांग (राउंड अप)
नई दिल्ली, 16 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। लंदन में भारतीय लोकतंत्र के बारे में की गई …