Home देश-दुनिया राज्यों, निजी अस्पतालों के पास 1.70 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध: केंद्र

राज्यों, निजी अस्पतालों के पास 1.70 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध: केंद्र

नई दिल्ली, 09 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास बचे हुए और इस्तेमाल नहीं हुए 1.70 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से अभी तक 38.18 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराए गए हैं तथा 23,80,080 और टीके उपलब्ध कराए जाने हैं। इनमें से बर्बाद हो चुके टीकों समेत कुल 36,48,77,756 टीकों की खपत हुई है। कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

समस्याओं का समाधान ‘युद्ध’ नहीं: पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी

वियेनतिएन/नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह…